-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए एक समय डायलिंग फोन मुसीबत की वजह बन गए थे। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मोबाइल फोन आने का से उन्हें बहुत राहत मिली थी। तो चलिए आज आपको बताएं कि आखिर बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति एक्टर धर्मेंद्र के लिए डायलिंग फोन क्यों मुसीबत बना था और उनके बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) कैसे उन्हें इस मुसीबत से निकालते थे।
-
धर्मेंद्र पंजाबी जाट हैं और फिल्मों में आने से पहले वह खेती-बाड़ी ही किया करते थे। धर्मेंद्र बताते हैं कि पंजाबी जाट खाने-पीने के शौकीन होते हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/"> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम</a> )
-
धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि खाते-पीते घर के होने के कारण वह हट्टे-कट्टे शुरू से रहे हैं और यही कारण था कि उनकी उंगलियां भी बहुत मोटी थीं।
-
धर्मेंद्र ने एक किस्सा बताया था कि उन्हें डायलिंग वाले फोन पसंद नहीं थे, क्योंकि जब भी वह फोन मिलाने के लिए डायल करने जाते थे उनकी उंगलियां फोन में फंस जाती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-left-the-premiere-of-bobby-to-meet-hema-malini-know-the-relationship-with-rajesh-khanna-wife/1715205/"> डेब्यू फिल्म का प्रीमियर छोड़ चली गई थीं हेमा मालिनी से मिलने, धर्मेंद्र की पत्नी संग ऐसे हैं डिंपल कपाड़िया के संबंध</a> )
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि फोन में उंगलियों के फंसने के कारण वह फोन मिलाना ही पसंद नहीं करते थे।
फोन मिलाने के लिए धर्मेंद्र हमेशा बॉबी देओल को बुलाया करते थे और बॉबी अपने पापा के लिए फोन मिलाया करते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-husband-dharmendra-incomplete-desire-still-haunts/1714662 ">धर्मेंद्र का अधूरा सपना आज भी उनके दिल को देता है दर्द, चाहकर भी नहीं कर सके जिसे पूरा</a> ) -
धर्मेंद्र ने बताया था कि जब से डायलिंग वाले फोन खत्म हुए उन्हें बहुत राहत महसूस हुई थी। (All Photos: Social Media)
